फिरोजाबाद। आईजीआरएस की समीक्षा बैठक में मामलों का समय से निस्तारण न होने पर असंतोष व्यक्त किया गया। सभी विभागीय अधिकारियों से समय पर मामलों का निस्तारण करने के निर्देश दिए है। अन्यथा उनके खिलाफ कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी।
आईजीआरएस की समीक्षा बैठक में सीडीओ शत्रोहन वैश्य ने कहा कि राजस्व, पुलिस, प्रोवेशन, विद्युत विभाग एवं विकासखंड के मामले समय से निस्तारण नहीं हो पा रहे हैं। जिससे स्थिति अत्यंत असंतोष जनक है। जिला प्रोवेशन अधिकारी के पास 10 शिकायतें आई, जिसमें केवल दो का ही संतोषजनक ढंग से निस्तारण हो सका। तहसील सदर एवं सिरसागंज में की स्थिति ठीक नहीं है।
नगर पालिका परिषद शिकोहाबाद एवं फरिहा में भी निस्तारण की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई। सीडीओ ने कहा कि अगर कोई शिकायत डिफाल्टर पाई जाती है, तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। सभी अधिकारी यह सुनिश्चित कर ले की जन शिकायतों का निस्तारण समय से गुणवत्ता पूर्वक करें। बैठक के दौरान सभी जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।