फिरोजाबाद। अपना घर आश्रम के महासचिव मुकेश गुप्ता मामा ने अपना जन्मदिन आश्रम में रहने वाले प्रभुजी के बीच जाकर मनाया। उन्होंने केक काटकर आश्रम में निवासरत प्रभुजी को केक और मिष्ठान खिलाकर जन्मदिन बनाया। साथ में सर्दी से बचाव हेतु प्रभुजी को कम्बल वितरित किये। इस दौरान अनिल लहरी मौजूद रहे।