फिरोजाबाद: जनपद में बोर्ड परीक्षाएं 24 से, केंद्र व्यवस्थापक व स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की हुई तैनाती

फिरोजाबाद। जनपद में बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन संपन्न कराने के लिए शिक्षा विभाग की टीमें लगी हुई है। केंद्र व्यवस्थापका, स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को कड़े निर्देश दिए गए है। कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
सीडीओं शत्रोहन वैश्य ने परीक्षा केंद्रों पर नकल विहीन परीक्षा पारदर्शितापूर्ण ढंग से कराये जाने एवं उसकी वेबकास्टिंग द्वारा मानिटरिंग किये जाने के उद्देश्य से कम्प्यूटर प्रणाली जिसमें वॉयस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरा, मॉनीटर, डीवीआर, राऊटर डिवाइस एवं हाईस्पीड ब्राडबैण्ड कनेक्शन लगे होने की अनिवार्यता के दृष्टिगत इन्हें सम्पूर्ण परीक्षा अवधि में कियाशील रखना केंद्र व्यवस्थापक की जिम्मेदारी होगी।
उन्होने कहा कि इस कम्प्यूटर प्रणाली में जानबूझ कर विचलन या छेड़छाड़ को अनुचित साधन प्रयोग मानते हुए कार्यवाही की जाये, किसी प्राकृतिक आपदा व आकस्मिकता की स्थिति में इन उपकरणों के बंद होने की दशा में केंद्र व्यवस्थापक द्वारा सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए है कि बोर्ड परीक्षाओं को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराएं।
एडीएम विशु राजा ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं में प्रत्येक परीक्षा कक्ष में दो कक्ष निरीक्षक नियुक्त होंगे, परीक्षा केंद्र पर नियुक्त कक्ष निरीक्षकों से उनके परिचय पत्र, आधार कार्ड के साथ कक्ष निरीक्षण कार्य कराते हुए नकलविहीन परीक्षाएं सम्पादित कराना केन्द्र व्यवस्थापक का दायित्व होगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक संगीता गौतम, अपर जिलाधिकारी वि./रा. विशु राजा, एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, उप जिलाधिकारी सदर कृति राज, डीआईओएस धीरेन्द्र कुमार के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।