फिरोजाबाद। आईटी एसोसियेशन की एक जिला स्तरीय बैठक फिरोजाबाद क्लब में संपन्न हुई। बैठक में फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, टूंडला से जुड़े आईटी पदाधिकारियों ने भाग लिया।
आईटी एसोसियेशन की बैठक में बाहर से आए हुए कंपनी की टीम ने भी अपनी सहभागिता दिखाई। बैठक में दुकानदारों ने कहा कि ग्राहक को कंपनी की तरह से सर्विस नहीं मिल पा रही है। ग्राहक सीधे सर्विस सेंटर से आदान-प्रदान नहीं हो पा रहा हैं। सभी ने एकजुट होकर कार्य करने की बात कही। साथ ही कहा कि आज आईटी क्षेत्र पूरी तरह से ऑनलाइन पर भरोसा करने लगा है। जिससे व्यापारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बैठक में सभी मेंबरों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान गणेश, अतुल अग्रवाल, चंद्र प्रकाश राठौड़, विनोद कुमार, मयंक सारस्वत, संदीप गुप्ता, हैप्पी गुप्ता, अतुल अग्रवाल, नितिन जैन, मैगनस, शिवम बंसल, संजीव जैन, अतुल, रोहित गुप्ता, संजीव जैन, यश बंसल, मुकुल अग्रवाल, मोहित, अनिल, राजेश, विशाल के अलावा बाहर की कंपनियों से आए प्रभाकर, गौरव सारस्वत, प्रजीत सिंह, आशीष, मनीष कुमार, पवन, रोहित आदि मौजूद रहे।