फिरोजाबाद। भारत विकास परिषद मुख्य शाखा द्वारा स्व. चरनसरन भरटनागर एवं स्व. सुखरानी भटनागर की स्मृति में विद्यालयों के बच्चों की प्रतिभाओ को निखारने के लिये महात्मा गाँधी इण्टर काॅलेज में बाल एवं महिला सांकृतिक मेले का आयोजन किया जायेगा। मेले में मुख्य अतिथि के रूप में पर्यटन मंत्री ठा. जयवीर सिंह रहेंगे।
रविवार को मेडीसिटी हाॅस्पीटल में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान भारत विकास परिषद के सचिव अमित जैन ने सांकृतिक मेले की जानकारी देते हुये बताया कि मेले में जिला स्तर से आये विद्यालयों के तीन हजार बच्चों के द्वारा मेंहदी, रंगोली, कला एवं सामूहिक नृत्य में किया जायेगा।। प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरूस्कृत किया जयेगा। साथ ही समूहिक नृत्य की टीम को पुरस्कार प्रदान किये जयेगे।
इस दौरान शाखा अध्यक्ष सचिन मित्तल, कोषाध्यक्ष नितिन अग्रवाल, महिला संयोजिका रिंकू मित्तल, सजीव जैन, अमित जैन, दिनेश चंद्र अग्रवाल, आनन्द मित्तल, सुधीर जैन, मनोज शर्मा, अरूण जैन, संजय अग्रवाल, राजकुमार जैन, उमेश शर्मा, प्रदीप जैन, आलिन्द अग्रवाल, मयंक जैन, अखिलेश मित्तल, दीपक अग्रवाल, अभियन मित्तल, दर्शन जैन, पूजा बंसज आदि उपस्थित रहें।