फिरोजाबाद। आईवी इंटरनेशनल स्कूल में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें बच्चों ने देश भक्ति गीतो पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की डायरेक्टर श्रीदेवी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक, देशभक्ति एवं सामाजिक कुरीतियों पर आधारित मनमोहक नाटक एवं नृत्य प्रस्तुत किये। जिसमें बच्चों वंदे मातरम, सामाजिक एकता नाटक, जलवा जलवा, झांसी की रानी, राजस्थानी नृत्य पर प्रस्तुतियां दी। बच्चों ने तेरी मिट्टी, यह देश है वीर जवानों का आदि गीतों पर देश भक्ति प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम में चार-चाॅद लगा दिये।
पूरा विद्यालय परसर वंदे मातरम, भारत माता की जयकारों से गूंज उठा। प्रधानाचार्या डॉ नंदिनी यादव ने बच्चों को गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों एवं देश के लिए बलिदान शहीदों को याद करते हुए कार्यक्रम में मौजूद सभी अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में कोऑर्डिनेटर श्वेता गुप्ता, अवधेश उपाध्याय, पूनम यादव, सुनील कुमार, सुधीर सारस्वत एवं समस्त आईवी स्टाफ मौजूद रहा।