-विजयी प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित
शिकोहाबाद। ब्लूमिंग बड्स सी.सै. स्कूल में हिन्दी प्रश्न मंच कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें हिन्दी भाषा के विद्वान व नगर के हिन्दी भाषा सेवी मंजर उल वासे ने बच्चों से प्रश्न पूछे। जिनका बच्चों ने बेवाकी से उत्तर दिया और अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र के सन्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके बाद विद्यालय प्रबन्धक राज पचैरी द्वारा मंजर उल वासे का माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। कार्यशाला में मंजर द्वारा हिन्दी विषय व व्याकरण से सम्बन्धित कई महत्वपूर्ण व रोचक प्रश्न पूछे। उनको व्याख्या सहित समझाकर उत्तर भी दिये।
प्रबंधक राज पचैरी ने उनके इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की कार्यशाला से बच्चे अपने विषय के बारे में बड़ी उत्सुकता सरलता और सहज भाव से सीखते हैं। जिन छात्रध्छात्राओं ने सही प्रश्नों के उत्तर दिये उनको उपहार देकर पुरस्कृत किया गया।
इसमें मंजीत, अनुष्का, प्रियंका, शाम्भवी, नवनीत, करिश्मा, आकृति, आराध्या और शुभम प्रभात आदि रहे। प्रधानाचार्य सुमन पचैरी ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया।