-ब्रज की होली एवं रानी लक्ष्मीबाई की प्रस्तुती देख दर्शकगण हुए मंत्रमुग्ध
फिरोजाबाद। फिरोजाबाद महोत्सव के मध्यान्ह के सांस्कृतिक कार्यक्रम जिला प्रशासन के निर्देशन में पी.डी. जैन इंटर कॉलेज, ग्राउंड में आयोजित किए गए।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर एसडीएम शिवध्यान पाण्डे ने सभी विद्यालयों के प्रतिभागियों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डीआईओएस धीरेन्द्र कुमार ने सभी प्रतिभागी विद्यालयों के प्रधानाचार्यो एवं शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के कार्यों की प्रशंसा की।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि मध्यान्ह के सांस्कृतिक कार्यक्रम माध्यमिक शिक्षा एवं बेसिक शिक्षा विभाग के तत्त्वाधान में आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें आज राज कॉन्वेंट इंटर कॉलेज शिकोहाबाद के बच्चों ने सरस्वती वंदना, सुनो गौर से दुनियां वालो, लोक नृत्य होली खेले रघुवीरा, डीआर इंटर कॉलेज, माधौगंज ने स्वागत गान, ओ देश मेरे मुस्कान गीत, रानी लक्ष्मीबाई नाटिका, ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल फिरोजाबाद की दिव्य कुम्भ, आर्मी एक्ट, एजुकेशनल एक्ट, होली नृत्य, चंदा ने पूंछा तारों से तिलक इंटर कॉलेज के आयुष शर्मा का काव्य पाठ, ललित कला विकास संस्थान की महारास नृत्य, देखा एक ख्वाब, बंगाली नृत्य आदि गीतो पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रदर्शित की गई।
कार्यक्रम में सुधीर गुप्ता, शिवकांत पलिया, सोनम सेठ, विनीता, रीमा सिंह, चेतेन्द्र प्रताप सिंह, चेतन दीक्षित, अनिल परिहार, दिनेश राजा, गौरव कुमार, रंजीत सिंह, शिवेन्द्र प्रताप सिंह,संजय यादव लालई, जयवीर सिंह, सौरभ वर्मा, सौरभ लहरी, संकल्प शर्मा, सुमित कुमार सिंह, रामजीत, संजय कुमार एवं विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक, समाजसेवी, विद्यार्थी उपस्थित रहे।