शिकोहाबाद। बीडीएमम्यू गर्ल्स डिग्री कॉलेज समाज शास्त्र विभाग द्वारा एक समाज शास्त्रीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय की 40 छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता प्राचार्या प्रो गीता यादवेन्दु के संरक्षण व समाजशास्त्र विभागाध्यक्षा डॉ नम्रता प्रसाद के निर्देशन में आयोजित की गई। डॉ पिंकी द्वारा समाजशास्त्रीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में 40 छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिन्हें चार टीमों में बांटा गया। जिसमें टीम ए अगस्त काम्ट, टीम बी इमाइल दुर्खीम टीम सी जीएस घुर्ये तथा टीम डी इरावती कर्वे रहीं। विभाजित किया गया। प्रत्येक टीम में कुल 10-10 छात्राऐं प्रतिभागी रहीं। प्रतियोगिता में कुल चार राउण्ड रहे जो कि 10-10 प्रश्नों में विभाजित थे।
फाइनल राउण्ड विशेष टापिक के आधार पर दो मिनट के वक्तव्य पर आधारित था। प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में शामिल संस्कृत विभागाध्यक्षा डॉ नीलम एवं हिन्दी विभाग की असि प्रो पल्लवी पांडेय ने अपनी विशेष प्रतिभा एवं सूझ दृबूझ के साथ निर्णय प्रस्तुत किया। जिसमें टीम अगस्त काम्ट टीम विजयी रही। टीम में शामिल अंशिका, निधि, मनु, रश्मी, स्वाति, निघत, राखी विजयी टीम का हिस्सा रही। छात्राओं के प्रोत्साहन हेतु प्राचार्या प्रो. गीता यादवेन्दु एवं डॉ नम्रता प्रसाद द्वारा डायरी पेन प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में विशेष सहयोग डॉ ममता भारद्वाज का रहा, जिन्होनें छात्राओं को प्रतियोगिता की बारीकियों को बताया एवं छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए आगामी प्रतियोगिताओं हेतु शुभकामनाऐं एवं आशीवर्चन दिए।