फिरोजाबाद: जागरूकता कार्यक्रम में बच्चों ने किया प्रतिभाग

फिरोजाबाद। जायंट्स ग्रुप महिला शक्ति द्वारा कस्तूरबा इंटर कॉलेज में कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए उनकी परीक्षा से डर, बेचैनी, घबराहट आदि जैसी समस्याओं का निदान करने के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष प्राची अग्रवाल ने करते हुए कहा कि जिसमें बच्चों को बहुत ही मैत्रीपूर्ण तरीके से बातचीत की। छात्रों को परीक्षा और उनकी जीवन के दबाव को संभालने में मदद करने वाले सरल तरीके बताए। छात्रों से उनके विचार जाने, जो छात्र बोलने में डर रही थी वह भी अपनी मन की बात कह पाई। जो पढ़ाई में कमजोर है, किसी और चीज में उनकी रुचि ज्यादा है तो उसको निखारने के लिए समझाया।
उन्होंने कहा जरूरी नहीं है हर बच्चा टॉपर हो और जरूरी नहीं हर टॉपर को आपकी जैसी कला आती हो, इसलिए अपने हुनर को पहचानो और निखारा।े सभी छात्राओं ने बाद में 20 मिनट का ध्यान किया और काफी रिलैक्स महसूस किया। छात्राओं के साथ अध्यापिकाओं ने भी इस कार्यशाला की बहुत सराहना की और कहा ऐसी कार्यशाला होती रहनी चाहिए। प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सौम्या चैहान, फेडरेशन ऑफिसर रश्मि बंसल आदि मौजूद रहीं।