फिरोजाबाद: रामा पब्लिक स्कूल के 23 वें वार्षिकोत्सव में बच्चों ने मचाया धमाल

-अभिभावक बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियाॅ देख हुए प्रफुल्लित, अतिथियों ने की सराहना
फिरोजाबाद। रामा पब्लिक स्कूल का 23 वाॅ वार्षिकोत्सव आर्शीवाद पैलेसे में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने होली, दीपावली व देशभक्ति गीतों पर मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाॅ दी। बच्चों की प्रस्तुतियों को देख आंगुतक अतिथिगण तालियाॅ बजाने पर मजबूर हो गये।
कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल के संस्थापक रामरतन जोशी, मुख्य अतिथि महापौर कामिनी राठौर, विशिष्ट अतिथि नन्दिनी यादव प्रधानाचार्य, आईवे इंटरनेशनल स्कूल एवं समाजसेविका कल्पना राजोरिया ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व कर माल्यापर्ण कर किया।
इसके बाद कार्यक्रम का आगाज रामा पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने गणेश वंदना एवं सरस्वती वंदना से किया। स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से सभी को श्रद्वा व भक्ति के रंग में रंग दिया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने गीत पापा मेरे पापा पर प्रस्तुति दी। बृज की होली के रूप बच्चों ने अपने नृत्य से दर्शकों को होली के रंग में सराबोर कर दिया।
वहीं मराठी डांस, भांगड़ा एवं राजस्थानी धुन पर अपनी दमदार प्रस्तुति से स्टेज पर धमाल मचाया। विद्यालय के छात्रों द्वारा हॉरर एण्ड लिलीपुट सॉन्ग पर पॉवर पैक डान्स प्रस्तुति दी। इस संदीप जोशी, सुमित दुबे, सचिन जोशी, प्रधानाचार्या प्रिया शर्मा, उप प्रधानाचार्या आकांक्षा जोशी व समस्त स्टाफ मौजूद रहा।