-धूमधाम से मना महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम जूनियर हाईस्कूल का वार्षिकोत्सव
फिरोजाबाद। महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम जूनियर हाईस्कूल का वार्षिकोत्सव एवं बसंत पचमी उत्सव हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से कार्यक्रम में चार-चाॅद लगा दिये। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने आंगुतक अतिथियों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अनूप चंद्र जैन एडवोकेट, प्रबंधक राजेंद्र कुमार जैन राजा, अध्यक्ष धर्मेन्द्र नाथ शर्मा ने माॅ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। इसके बाद महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम की छात्राऐं द्वारा सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का आगाज किया।
वहीं नन्हें-मुन्ने बच्चों ने जूबी-डूबी पर नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद आयो रे आयो आयो रंगीला, इक राधा इक मीरा दोनो ने श्याम को चाहा, सोलो डांस, ये धरती अपनी है अपना अंबर, केसरिया बालम, कांटा लगा, गुजराती डांस आदि गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम में चार-चाॅद लगा दिये।
वहीं सोशल मीडिया एक्टिविटी के माध्यम से बच्चों ने सोशल मीडिया के लाभ एवं हानियों के बारे में बताया। इस दौरान प्रधानाचार्या नीलम शुक्ला, कार्यालय प्रभारी शैलेंद्र मोहन शर्मा के अलावा शिक्षक-शिक्षिकाऐं एवं अभिभावक बंधु मौजूद रहे।