-मिशन शक्ति फेंज-5 के तहत महिलाओं और बालिकाओं को किया जागरूक
फिरोजाबाद। फिरोजाबाद महोत्सव के चतुर्थ दिवस के मध्यान्ह के सांस्कृतिक कार्यक्रम जिला प्रशासन के निर्देशन में पी.डी. जैन इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित किए गए।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा अनुपम कुलश्रेष्ठ, पुलिस महानिरीक्षक आगरा रेंज आगरा दीपक कुमार, जिलाधिकारी रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम का आगाज छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गान एवं मिशन शक्ति पर लघु नाटिका प्रस्तुत कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा अनुपम कुलश्रेष्ठ ने मिशन शक्ति फेज-5 के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं के सम्मान, सुरक्षा एवं स्वावलंबन की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए एक बेटियों के ऊपर गीत प्रस्तुत किया।
विशिष्ट अतिथि पुलिस महानिरीक्षक आगरा रेंज आगरा दीपक कुमार ने ऑपरेशन जाग्रति पर प्रकाश डाला। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने मिशन शक्ति के विषय मे सभी विभागों की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों ने अपनी प्रस्तुति दी।
इसके साथ ही मेधावी विद्यार्थियों, उद्यमियों, चिकित्सा, कल्पना राजौरिया एवं सोनम सेठ को सभी अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन अश्वनी कुमार जैन द्वारा किया गया। सभी प्रतिभागियों को जिला प्रशासन की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी मोहनलाल गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामबदन राम, एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद, जिला विद्यालय निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पांडेय एवं विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक, आंगनबाडी, आशा, समाजसेवी, विद्यार्थी उपस्थित रहे।