फिरोजाबाद। सुहागनगरी में जेएसडब्लू एमजी मोटर इंडिया के नए शोरूम प्रेमएमजी का नगर विधायक मनीष असीजा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। शोरूम में अत्याधुनिक तकनीक, बोल्ड डिजाइन और कनेक्टेड फीचर्स से लैंस कार है। एमजी कोमेट ईवी पर्यावरण के प्रति जागरूक एवं ग्राहकों के लिए एक स्टाइलिश और स्मार्ट इलेक्ट्रिक कार है। इसके अलावा विभिन्न रेंज और एडवांस तकनीक के साथ इलेक्ट्रिक कारें भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है।
इस अवसर पर नगर विधायक ने कहा कि प्रेमएजी शोरूम में इलैक्ट्रोनिक कारों की भरमार है। यह पर्यावरण के लिए बेहतर सिद्व होगी। इससे प्रदूषण नहीं होगा। वहीं सही प्राइज में शोरूम में अच्छी कारें है। इस दौरान शोरूम के प्रबंधक अजय बंसल, संजय बंसल, गौरव बंसल और अशुतोष बंसल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कंपनी की एरिया सेल्स मैनेजर आयना महाजन, प्रेमएमजी के जनरल मैनेजर आनंद सागर पांडे के अलावा शहर के उद्योगपति मौजूद रहे।