फिरोजाबाद। भोगनीपुर नहर के किलोमीटर जीरो से किलोमीटर 60 तक की पुर्नस्थापना एवं नहरीय भूमि के सीमांकन की परियोजना के अंतर्गत नहर के आंतरिक भाग का कार्य पूर्ण होने के उपरांत आज नहर में पानी छोडे जाने के कार्य का उद्घाटन नगर विधायक मनीष असीजा ने फीता काटकर किया।
विधायक मनीष असीजा ने कहा कि भोगनीपुर शाखा जो की ब्रिटिश काल मे लगभग 124 बर्ष पूर्ब में निर्मित निचली गंगा नहर के किलोमीटर 99.4 व के दाईं किनारे से जेडझाल से निकलती है। इस खंड की कुल लंबाई 60 किलोमीटर की है निर्माण से अब तक के दौरान इस नहर की कभी भी मरम्मत जीर्णोद्धार नही हुआ था।
जिससे इस भोगनीपुर नहर शाखा में लगातार जल प्रवाह होने से नहर का आंतरिक व बाहरी क्षेत्र अत्यंत क्षतिग्रस्त हो गया था, परिणाम स्वरूप इसकी जलबहन क्षमता 2000 क्यूसेक के स्थान पर 1400 क्यूसेक रह गई थी, इसके साथ ज्यादा बारिश या ऊपर से अधिक पानी छोड़े जाने से नहर कटान के दौरान क्षेत्र में बाढ़ सी आने से किसान भाईयों की फसल बर्बाद हो जाया करती थी।
उद्घाटन के समय सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता डीपी सिंह, अधिशासी अभियंता सिंचाई नीरज कुमार सिंह, सहायक अभियंता फर्स्ट जुल्फिकार, सहायक अभियंता द्वितीय जितेंद्र कुमार के अलावा ग्रामीण अधिकारी व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।