शिकोहाबाद। पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय कुड़ी विकासखंड खैरगढ़ में वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम दिवस खेल आयोजित किये गये। खेल दिवस के अवसर पर वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में खंड शिक्षा अधिकारी सुधीर कुमार गुप्ता द्वारा कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी के साथ छात्रों का परिचय कराया गया। बैडमिंटन, खो.खो, कबड्डी और दौड़ प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक आनंद बाबू के द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी सुधीर कुमार गुप्ता को माला और बैज लगाकर स्वागत किया। उद्घाटन सत्र में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा पीएम श्री विद्यालय के छात्रों का उत्साह वर्धन किया।
उन्होंने बताया कि हम भी प्रारंभिक कक्षाओं में सबसे अधिक खेल पर ध्यान देते थे। छुट्टी के दिवस में पूरे समय खेलों में व्यस्त रहते थे। आज के दौर में खेल से ध्यान हटा हुआ है। आज के युवा का ध्यान मोबाइल के प्रति ज्यादा बढ़ता जा रहा है। जिससे उनकी नेत्र ज्योति एवं शारीरिक विकास भी प्रभावित हो रहा है। बैडमिंटन प्रतियोगिता में जूनियर स्तर पर हिमांशु और आरुष डबल्स में विजई रहे। प्राथमिक वर्ग में हर्षित और प्रांशु डबल्स में प्रथम रहे।
खो खो प्रतियोगिता में कल्पना चावला टीम कैप्टन हैप्पी ने अपनी टीम को प्रथम स्थान दिलाया और द्वितीय स्थान पर प्रतिज्ञा की टीम रानी लक्ष्मीबाई रही। दौड़ स्पर्धा में बैलेंस दौड़ और मेडक जंप प्राथमिक वर्ग के बच्चों के द्वारा कराई गई। जिसमें क्रमशः सूर्य प्रताप प्रथम और अतुल द्वितीय स्थान पर है। मेंढक रेस में पायल प्रथम और नंदिनी द्वितीय स्थान पर रही। बुक दौड़ में आरजू प्रथम, अमृता सेकंड और सौम्या तृतीय स्थान पर है।
प्रधानाध्यापक द्वारा आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। खेल कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त अध्यापक विपिन कुमार, प्रवेंद्र कुमार, प्रतिमा यादव, पूजा यादव, रंजीत सिंह, प्रीति यादव, नीतू यादव की उपस्थिति रही।