-संपूर्ण समाधान दिवस में 72 शिकायतों में से 12 का हुआ मौके पर निस्तारण
फिरोजाबाद। संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण पारदर्शिता से होना चाहिए। शिकायतकर्ता संतुष्ट नहीं हुआ, तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। 72 शिकायतों में 12 का मौके पर निस्तारण किया गया।
तहसील जसराना में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित ने फरियादियों की शिकायतेें को एक-एक कर सुना। संपूर्ण समाधान दिवस में ज्यादातर मामले कानून व्यवस्था, राजस्व, पंचायती राज, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, विद्युत जल निगम, दिव्यंगता इत्यादि के प्राप्त हुए।
संपूर्ण समाधान में कुल 72 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें डीएम ने मौके पर ही 12 शिकायतों का निस्तारण करा दिया। शेष बची शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह में पूरी गुणवत्ता के साथ निस्तारण कराने के निर्देश दिए।
इस मौके पर परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी जसराना, थाना प्रभारी जसराना, एका, फरिहा, खैरगढ आदि मौजूद रहें।