फिरोजाबाद: पीड़ित किसान से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल

फिरोजाबाद। ग्राम दौलतपुर में किसान मनोज कुमार पुत्र कालीचरण की दो दिन पहले आग लगने से गेहूं की फसल नष्ट हो गई। सोमवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने पीड़ित किसान के खेत पर पहुंचकर मौका मुआयना कर जानकारी प्राप्त की।
किसान मनोज कुमार ने बताया गया कि दो दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई भी राजस्व विभाग का अधिकारी कर्मचारी मौके पर नहीं आये है। जिस समय आग लगी थी हमने 112 एवं दमकल विभाग को सूचना दी थी। दमकल आई थी, लेकिन खेत से काफी दूर खड़ी रही। उन्होंने खेत पर जाकर आग बुझाने से मना कर दिया और हम लोगों ने प्राइवेट टैंकर से तथा पड़ोस की समरसेबल चलवाकर किसी तरह आग बुझाई। जिसमें लगभग चार बीघा गेहूं जलकर स्वाहा हो गई।
जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने कहा कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी अभी तक कोई भी राजस्व विभाग का अधिकारी और कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा है। जब लेखपाल से फोन पर बात की गई तो उसने काफी देर तक फोन ही नहीं उठाया। उसके बाद उप जिलाधिकारी से बात की तो उन्होंने तुरंत लेखपाल को भेजने का आश्वासन दिया। उन्होंने प्रशासन से किसान के नुकसान का ठीक आकलन कर मुआवजा दिये जाने की मांग की है। प्रतिनिधि मंडल में वरिष्ठ नेता जितेंद्र तिवारी, अजय यादव, संजय यादव, धर्मेंद्र यादव, कल्लू चैधरी आदि रहे।