-विद्यालय के बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति, खूब बजाई तालियां
शिकोहाबाद। दिल्ली पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में टीवी आईकॉन सुरेश अलवेला और पवन अग्री के साथ ही सीडीओ शत्रोहन वैश्य और एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया की उपस्थित सराहनीय रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों और विद्यालय की चेयरमैन डॉ. गीता यादव ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन और पुष्प अर्पित कर किया। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने बेहतर प्रस्तुति देकर मां सरस्वती की वंदना की। इसके बाद जंगल सोंग गीत को बच्चों ने सामूहिक रूप से प्रस्तुत किया। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक प्रदर्शनी भी लगाई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपने द्वारा बनाये गये मॉडलों की प्रस्तुति दी। इसके बाद अतिथियों का स्वागत विद्यालय चेयरमैन डॉ. गीता यादव और प्रशासनिक प्रबंधक धर्मेंद्र यादव ने पटका पहना कर और पुष्प गुच्छ भेंट कर किया।
इस अवसर पर टीवी कलाकारों ने छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावक और आए हुए अतिथियों को अपनी प्रस्तुति से खूब गुदगुदाया। कार्यक्रम में नगर के सभ्रांत लोगों में जेएस विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति डॉ. पीएस यादव, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि अब्दुल वाहिद, केके यादव, स्नेहलता चतुर्वेदी के अलावा बड़ी संख्या में अभिभावक और एके कॉलेज के शिक्षकों की उपस्थित रही। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य जेरोमी थॉमस ने सभी अतिथियों, अभिभावको एवं छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया।