फिरोजाबाद। आंगनबाड़ी स्कूल में पढ़ने के लिए गया पांच वर्षीय बालक अचानक लापता हो गया। जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजन की सूचना पर पुलिस भी उसकी तलाश में जुट गई। आंगनबाड़ी केंद्र के पास बने तालाब में पुलिस ने कई घंटे तलाश की। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। सुबह करीब साढ़े सात बजे तालाब का पानी निकलवाया गया तो उसमें बालक का शव बरामद किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है।
थाना नारखी के गांव गांगिनी निवासी गणेश प्रसाद का पांच वर्षीय पुत्र अवनीश कुमार बुधवार सुबह 10 बजे गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने गया था। 11.15 बजे शौच लगने पर वह साथी बच्चों से कह कर गांव के बाहर तालाब किनारे चला गया। इस दौरान पैर फिसलने से वह तालाब में गिर गया। दोपहर तीन बजे तक बालक के घर नहीं लौटने पर परिजन ने तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चला।
देर शाम पुत्र के गायब होने की जानकारी गणेश ने थाने पर दी। इसके बाद पुलिस भी उसकी तलाश में जुट गई। पुलिस ने आंगनबाड़ी केंद्र के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे तो बालक तालाब की तरफ जाते दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस ने तालाब में तलाश शुरू कराई। दो पंपिंग सेट मशीनें लगवा कर पानी निकलवाया गया। सुबह करीब 7.20 बजे अवनीश का शव बरामद किया गया।