फिरोजाबाद: फंदे पर लटका मिला युवक का शव

-घर के अंदर ही कमरे में फांसी लगाकर की आत्महत्या
फिरोजाबाद। थाना टूंडला क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी शव कमरे के अंदर फंदे से लटका हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
पूरा मामला थाना टूंडला क्षेत्र के गांव उसायनी का है। जहां पर रहने वाले करीब 32 वर्षीय दीपक ने अपने ही कमरे के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जैसे ही इसकी जानकारी परिजनों को हुई, उनकी चीख निकल गई। बेटे का शव फंदे पर लटका हुआ देख रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बेटे के जिंदा होने की आस में वह उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं, युवक के आत्महत्या करने को लेकर परिजनों से भी पूछताछ की गई। परिजनों का कहना है कि उनके बेटे ने किस कारण की वजह से आत्महत्या की है। उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है और ना ही कभी बेटे ने अपनी कोई परेशानी घर वालों को बताई।
इंस्पेक्टर अंजीश कुमार सिंह का कहना है आत्महत्या की वजह पता की जा रही है। तहरीर प्राप्त होने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।