शिकोहाबाद: नहर में मिला अज्ञात युवक का शव

शिकोहाबाद। शुक्रवार को भूड़ा नहर में नगला प्रभू के पास एक युवक का शव नहर में बहता हुआ स्थानीय लोगों ने देखा। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला। शिनाख्त ना होने पर शव कब्जे में लेकर फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
सुबह लगभग सात बजे नगला प्रभू के लोग जब कृषि कार्य के लिए बाहर निकले तो उनकी नजर नहर में तैरते हुए युवक की लाश पर पड़ी। नहर में शव की जानकारी डायल 112 पर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने थाना पुलिस को इस मामले में जानकारी दी। थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला और शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। काफी देर तक शिनाख्त ना होने पर शव कब्जे में लेकर फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि युवक की उम्र लगभग 40 वर्ष के करीब है। प्रथम दृष्टया युवक द्वारा नहर में कूद कर आत्महत्या प्रतीत होती है। शिनाख्त होने पर मृत्यु का सही कारण पता चलेगा।