फिरोजाबाद। सिरसागंज थाना क्षेत्र के ग्राम नगला पुरा स्थित आलू के खेत मे लगभग 40 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा मिला। शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर इलाका पुलिस और क्षेत्राधिकारी सिरसागंज विनीत कुमार भी मौके पर पहुंच गए।
शुक्रवार को थाना सिरसागंज पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दी कि एक 40 वर्षीय युवक का शव आलू के खेत में पड़ा हुआ है। पुलिस ने शव की शिनाख्त करने के लिए ग्रामीणों से पूछताछ की। बाद में मृतक की पहचान मनोज कुमार शाक्य पुत्र शिवदत्त शाक्य निवासी ग्राम गढ़िया गणेश नगर थाना बरनाहल मैनपुरी के रूप मे हुई। सूचना पाकर फील्ड यूनिट की टीम भी मौके पर आ गयी। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। फिलहाल पुलिस हर पहलू की गंभीरता से जांच कर रही है।
थाना प्रभारी वैभव कुमार सिंह ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की पहचान मनोज कुमार शाक्य के रूप में हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी। युवक की मौत कैसे हुई है और वह मैनपुरी से यहां क्यों आया था। इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच पड़ताल की जा रही है।