– विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
फिरोजाबाद। मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने नगर आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें फ्लाई ओवर के नीचे रखे अवैध खोखे हटवाए जाने की मांग की है।
विहिप के प्रांत सह मंत्री वीनेश शर्मा ने नगर आयुक्त ऋर्षि राज को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि कोटला चुंगी चैराहा से बोधाश्रम चैराहा तक तीन इंटर कालेज व एक डिग्री कालेज का संचालन हो रहा है। कोटला चुंगी चैराहा के निकट प्रमुख धार्मिक स्थल प्रमुख कैला देवी, बड़े हनुामन मंदिर हैं। नगर निगम प्रशासन की अनदेखी से कोटला चुंगी से बोधाश्रम चैराहा तक फ्लाई ओवर के नीचे तमाम अवैध खोखे रखे हुए हैं।
कई खोखों पर दिन में भी शराब पिलाई जाती है, जिससे छात्र-छात्राओं व महिलाओं को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हमारी मांग है कि फ्लाई ओवर के नीचे रखे अवैध खोखे हटवाए जाएंगे, जिससे लोगों को राहत मिल सके। नगर आयुक्त ऋषि राज ने प्रवर्तन दल व पुलिस फोर्स की मदद से अतिक्रमण हटवाने का आश्वासन दिया। मौके पर ओम प्रकाश दिवाकर, राजू राजौरिया, अनुज शुक्ला, शांतनु शर्मा, राजू प्रजापति आदि उपस्थित रहे।