फिरोजाबाद: सदर बाजार में ई रिक्शा, फोर व्हीलर, ऑटो रिक्शा को पूर्ण प्रतिबंध करने की मांग

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद उद्योग व्यापार मंडल महानगर रजि. का एक प्रतिनिधि मंडल एसएसपी सौरभ दीक्षित से मिला और एक ज्ञापन सौंपा है। होली वाले दिन ई रिक्शा, फोर व्हीलर, ऑटो रिक्शा पर सदर बाजार में प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा के नेतृत्व में एसएसपी को सौंपे ज्ञापन में व्यापारियों ने कहा कि आगामी होली का त्यौहार 13 मार्च दिन गुरुवार को मनाया जायेगा। सदर बाजार में प्रातः 9 बजे से रात्रि 8 बजे तक ई रिक्शा, फोर व्हीलर, ऑटो रिक्शा पर पूर्ण तहत प्रतिबंध लगाने की मांग की। बाजारों में ई-रिक्शा, ऑटो, कार का प्रवेश होने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जिसको लेकर बाजारों में घंटो के हिसाब से जाम लगा रहता है। जिस कारण दुकानों पर ग्राहकों को आने में परेशानी होती है।
साथ ही कहा कि 14 मार्च को रंगोत्सव कार्यक्रम के दौरान हुड़दंग मचाने वाले मोटर साइकिल सवारों पर रोक लगाई जाएं। उनका उत्पीड़न न किया जाए। ज्ञापन देने वालों में रामबाबू झा महानगर महामंत्री, रमाशंकर दादा, अर्जेश उपाध्याय, स्वतंत्र गुप्ता, सुभाष यादव, ताराचंद राठौर, विकास लहरी, सुरेश गुप्ता, सुशील जाट, राकेश बाबू शर्मा, सत्येंद्र राठौर, रामगोपाल, रजनी शर्मा, सुबोध बघेल, श्यामवीर यादव, हर्षवर्धन, आकाश आदि मौजूद रहे।