फिरोजाबाद: सविता महासभा की बैठक में संगठन के विस्तार पर हुई चर्चा

फिरोजाबाद। सविता महासभा की एक बैठक गांधी पार्क में आयोजित की गई। बैठक में संगठन के विस्तार पर चर्चा हुई। सविता समाज के जिला प्रभारी डॉ निर्दोष नंदा ने कहा कि शीघ्र ही नगर निगम के सभी 70 वार्डो में एक-एक वार्ड प्रभारी व वार्ड का अध्यक्ष नियुक्त किए जाएंगे।
राजनाथ नंद (अपर महासचिव एमसीईए) ने कहा कि एकता में बहुत बड़ी शक्ति है। हम इस संगठन से अधिक से अधिक सविता समाज को जोड़ने का काम करेंगे। राहुल कुमार ने कहा कि शीघ्र ही समाज को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभ दिलाने शासन प्रशासन से प्रयास करेंगे। सविता समाज की राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय रूप से भागीदारी रहती है।
बैठक में अध्यक्षता सत्येंद्र सविता पार्षद ने की। कार्यक्रम में मामा ठाकुर, बंगाली बाबू, दिनेश चंद्र जिलाध्यक्ष सविता महासभा, ऋतिक सविता, महेश सविता, सुनील सविता, राहुल कुमार, संतोष सेन आदि मौजूद रहे।