-शिकोहाबाद तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में आई 47 शिकायतों में से सात का मौके पर हुआ निस्तारण
शिकोहाबाद। तहसील परिसर स्थित सभागार में जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 47 शिकायतें आईं, जिनमें से सात का मौके पर निस्तारण किया। इस दौरान अंतराष्ट्रीय पैरा एथलीट को डीएम ने आर्थिक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।
संपूर्ण समाधान दिवस में ज्यादातर मामले कानून व्यवस्था, राजस्व, पंचायती राज, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, विद्युत, जल निगम, दिव्यांगता इत्यादि से सम्बंधित आए। इस दौरान एक मामला अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलीट रजत व कांस विजेयता अभिषेक का आया। जिसने जिलाधिकारी को अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि वह पैरा एथलीट में चार राष्ट्रीय मेडल जीत चुका है। नौ राज्य स्तरीय व दो अंतरराष्ट्रीय मेडल का भी विजेता है। प्रार्थी आगे भी आने वाले विश्व चैंपियनशिप एशियन यूथ गेम में प्रतिभाग करना चाहता है। किंतु उसकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है। जिससे आगे के खेल को जारी रखने में असमर्थ है। जिस पर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि उनकी प्रतिभा को सही मुकाम दिलाने हेतु प्रशासन पूरी मदद करेगा।
इसी तरह विशाल शर्मा नामक एक शिकायतकर्ता का कहना था कि कुछ दबंग उसकी जमीन पर अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने तुरंत पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर रवाना किया। ताकि शिकायतकर्ता के साथ न्याय हो सके। इसी तरह श्यामवीर नामक शिकायतकर्ता की शिकायत थी कि क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा प्रार्थी के मकान की नापतोल किए बिना ही प्रार्थी के विरुद्ध फर्जी व बनावटी तथ्यों के आधार पर धारा (67) 1 के तहत कार्यवाही की गई है। जो पूर्ण रूप से अवैध है। जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि राजस्व की एक टीम बनाकर जांच करने के निर्देश दिए।
हरि सिंह नामक एक प्रार्थी ने शिकायत की कि उसके गांव में गंदगी व्याप्त है। संपूर्ण समधान दिवस में कुल 47 शिकायतें आई, जिनमें से मौके पर 7 समस्याओं का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर एसएसपी सौरभ दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी इत्यादि उपस्थित रहें।