फिरोजाबाद: श्रद्धालुओं से भरी डबल डेकर बस ट्रक में घुसी, चालक समेत 20 घायल

-मक्खनपुर थाना क्षेत्र अंतगर्त नये बाईपास पर हुआ हादसा, मची चीखपुकार
फिरोजाबाद। प्रयागराज से स्नान करके आगरा ताजमहल देखने जा रहे श्रृद्धालुओं से भरी प्राइवेट डबल डेकर बस मक्खनपुर थाना क्षेत्र में चालक को झपकी आने से आगे जा रहे ट्रक में घुस गई। हादसा होते ही बस में सवार लगभग 60 सवारियों की चीख पुकार मच गई। हादसे में चालक सहित 15 यात्री घायल हो गये।
पश्चिमी बंगाल से प्रयागराज स्नान करने आए श्रद्धालुओं की बस मक्खनपुर थाना क्षेत्र अंतगर्त नेशनल हाईवे पर आगे जा रहे ट्रक में घुस गई। हादसा होते ही श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घायल श्रद्धालुओं को उपचार के लिए शिकोहाबाद संयुक्त चिकित्सालय और फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया। घायलों ने बताया कि वह रविवार को घर से प्रयागराज के लिए निकले थे। सभी एक ही गांव और रिश्तेदार हैं। दस दिन का उनका टूर था।
प्रयागराज स्नान करने के बाद मंगलवार को आगरा के लिए बस निकली थी। कठफोरी होते हुए नेशनल हाईवे से बस आगरा के लिए जा रही थी। जब बस मक्खनपुर थाना क्षेत्र अंतगर्त नये बाईपास पर चढ़ने लगी, तभी चालक को झपकी आ गई और बस आगे जा रहे ट्रक में घुस गई। हादसा होते ही श्रद्धालुओं की चीख पुकार मच गई। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को बस से निकाल कर संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है। गंभीर रूप से घायल बस चालक को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक भाग गया।
बस में सवार श्रद्धालु पश्चिम बंगाल के कोलकाता से जिला नॉर्थ 24 परगना थाना देवगंगा गांव कोलसुर निवासी हैं। घायलों को एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है। बस को हाइड्रा की मदद से सड़क से हटाया गया। घायल बस चालक का नाम विश्वजीत पाल पुत्र कन्हैया चंद्रपाल निवासी वादासत कोलकाता बताया है। जबकि परिचालक का नाम अंबस अली पुत्र अकबर अली निवासी वादासात कोलकाता है।
-हादसे में यह हुए घायल
घायलों में 58 वर्षीय तपस मण्डल निवासी शूब्रा रतनपुर नॉर्थ 24 परगना वेस्ट बंगाल, 54 वर्षीय तरुण विश्वास निवासी बैगजोला पोस्ट बदुरिया कोलसुर नॉर्थ, 24 वर्षीय रीता पोल, 60 वर्षीय तपोसीगेन, 52 वर्षीय सपना मंडल, 7 वर्षीय मिनमोये मंडल, 36 वर्षीय तपस मंडल, 15 वर्षीय प्रिया जोनाखेड़ा, 33 वर्षीय पापिया खड़ा, 26 वर्षीय सुदीपा खड़ा, 48 सोमिल खड़ा निवासी कालसुर थाना देगंगा, 54 वर्षीय शिखा भाबक निवासी कालसुर नॉर्थ 24 परगना,. 64 वर्षीय दीन बंधु भाबक,. 27 वर्षीय प्रीतम खड़ा,. 75 वर्षीय शू कुमार मंडल,. 64 वर्षीय तपती मंडल और 50 वर्षीय गोविंद मंडल निवासी कालसुर नॉर्थ 24 परगना पश्चिमी बंगाल शामिल हैं।