फिरोजाबाद। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सरकार द्वारा संचालित की जा रही है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो के लिए बेघर एवं आवास विहीन परिवारों को पक्की छत उपलब्ध कराए जाने का कार्य किया जा रहा है। इस योजना से पात्र ग्रामीण लाभानवित होगें। प्रशासन द्वारा इसके लिए सर्वे कराया जा रहा है।
डीएम रमेश रंजन ने अताया कि इस योजना में आश्रय विहीन परिवार होना चाहिए, बेसहारा भीख मांग कर जीवन यापन करने वाले लोग हो, हाथ से मेला ढोने वाले लोग हो, आदिम जनजाति समूह के लोग हो, वैधानिक रूप से मुक्त कराए गए बंधुआ मजदूर हो, उन लोगों को इस योजना के पात्र होगें। अपात्रों में जिनके पास मोटर युक्त तिपहिया या चैपाइयां वाहन हो, मशीन तिपहिया व चैपाइयां कृषि उपकरण हो, 50 हजार या इससे अधिक ऋण सीमा वाले किसान क्रेडिट धारक हो, वह परिवार जिनका कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी हो, सरकार के पास पंजीकृत गैर कृषि उद्यम परिवार, वह परिवार जिनका कोई सदस्य 15 हजार से अधिक प्रतिमाह कमा रहा हो, आयकर देने वाला परिवार, व्यवसाय कर देने वाला परिवार, वह परिवार जिनके पास 2.5 एकड़ या इससे अधिक सिंचित भूमि हो, वह परिवार जिनके पास 5 एकड़ या इससे अधिक असंचित भूमि हो। वह इस योजना का लाभ नही ले सकते हैं।