शिकोहाबाद। भारतीय नागरिक कल्याण एवं अपराध निरोधक समिति की एक बैठक रसवेदा रेस्टोरेंट में आयोजित की गई। जिसमें समिति के केंद्रीय सचिव हरीश कुमार शर्मा (एडवोकेट) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मीटिंग में केंद्रीय सचिव ने समिति के द्वारा कराये जा रहे कार्यों को बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यतः पांच बिंदुओं पर कार्य कर रही है। जिसमें पर्यावरण मुख्य बिन्दु है।
केंद्रीय सचिव ने कहा कि समिति के सभी सदस्य पर्यावरण पर विशेष ध्यान दें। पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों में जागरूकता लाएं। जिससे जल प्रदूषण, बायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण को बचाया जा सके। इसके लिए पौधा रोपण के साथ ही जिन यूनिटों से बड़ी संख्या में प्रदूषण को खराब किया जा रहा है, उनको जनता के साथ अधिकारियों से समन्यव स्थापित कर उसे रुकवाने का कार्य करें। साथ ही उन्होंने कहा कि समाज में बुजुर्ग लोगों के लिए चिकित्सा, न्याय और अन्य विभागों में समुयोचित समाधान के लिए पहल करें। बुजुर्ग लोगों को अस्पतालों में लाइन में न लगना पड़े, इसके लिए उनके सहयोग से अस्पताल के प्रशासन से बात कर वरिष्ठ लोगों के लिए अलग से खिड़की खुलवाने की पहल करें।
साथ ही अन्य विभागों में भी बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांग लोगों के कल्याण के कार्य करें। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष दिनेश वशिष्ठ, जिलाध्यक्ष शिव कुमार शर्मा, जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सुमन चंदेल, मीडिया प्रभारी प्रशांत कुमार, श्रीदेवी, उर्मिला, चरन सिंह, गिरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, अशोक शर्मा, मदन गोपाल उपाध्याय, सुधादेवी सहित अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।