-मकान के बंटवारे को लेकर हुआ विवाद, घर से बाहर फेंका, सामान की तोड़फोड़
फिरोजाबाद। मकान के बंटवारे को लेकर परिवार के ही दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने घर में घुसकर तोड़फोड़ करने के साथ ही सामान को सड़क पर फेंक दिया और परिजनों को घर से बाहर निकाल दिया। परिजन परिवार सहित सड़क पर बैठ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर उन्हें सड़क से उठाया है।
थाना उत्तर क्षेत्र के दुली मोहल्ले में मकान के बंटवारे को लेकर दुष्यंत तिवारी और उनके परिजन हरीशंकर तिवारी पक्ष के बीच विवाद हो गया। दुष्यंत पक्ष का कहना है कि मकान के बंटवारे को लेकर मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। इसके बाद भी दूसरे पक्ष के लोग पुलिस के साथ उनके घर में घुस आए और सामान सड़क पर फेंक दिया। इतना ही नहीं तोड़फोड़ भी कर दी। उन्होंने महिलाओं के कपड़े फाड़ने का भी आरोप लगाया है। दुष्यंत अपने परिजनों को साथ लेकर सड़क पर बैठ गए। इससे जाम लग गया। जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया है।
इंस्पेक्टर थाना उत्तर राजेश पांडे का कहना है कि मकान के बंटवारे को लेकर आपसी विवाद है। कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील दोनों पक्षों से की गई है। कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। एक पक्ष कोर्ट में मामला विचाराधीन होने की बात कह रहा है। कोर्ट के आदेश की प्रति को भी देखा जाएगा। जो भी विधिक कार्रवाई होगी वह इस मामले में की जाएगी।