-फर्श बिछा कर दिया धरना, एसडीएम को ज्ञापन सौंपने के बाद धरना समाप्त
शिकोहाबाद। किसानों की समस्याओं को लेकर बृहस्पतिवार को किसान नेता ट्रैक्टर ट्राली में भरकर तहसील पहुंचे। किसानों ने अपने ट्रैक्टर तहसील परिसर में खड़े कर दिये, जिससे लोगों आम जनता को तहसील परिसर में आने में भारी परेशानी हुई। इतना ही नहीं किसान नेता सभी फर्श बिछा कर धरने पर बैठ गये और नारेबाजी की। अंत में एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर धरना समाप्त कर दिया।
भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष दीपक सोंलंकी के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को लेकर गुरुवार को किसान नेताओं ने तहसील का घेराव किया। किसान अपने ट्रैक्टर ट्राली को लेकर तहसील पहुंचे और आड़े तिरछेवाहन खड़े कर तहसील में प्रवेश द्वार को रोक दिया। जिससे आम जनता को तहसील परिसर में जाने में काफी परेशानी हुई। किसान नेता फर्श बिछा कर तहसील परिसर में धरने पर बैठ गये। काफी देर तक नारेबाजी की। किसानों की संख्या को देख कर पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गया।
किसान नेताओं ने कहा कि उनकी आठ सूत्रीय मांगों का प्रशासन शीघ्र समाधान कराये। अन्यथा दोवारा तहसील का घिराव किया जायेगा। प्रमुख मांगों में किसानों को फसल की सिंचाई के लिए 14 घंटे की विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। ग्राम धुनपई में किसान रीना राधा आदि को दिए गए नोटिस बापस लिए जाएं। ग्राम पंचायत सांथी के मजरा गढिया शिकमी के अवरोधित परिक्रमा मार्ग को खोला जाए। रैपुरा भीकनपुर मार्ग से टापाखुर्द चैराहा की सड़क की मरम्मत कराई जाए।
शहर में नाबालिग बच्चों द्वारा दो पहिया और चार पहिया तथा तीन पहिया वाहन का संचालन किया जा रहा है, जिससे आये दिन घटनाएं होती हैं। अतः पुलिस को इस पर सख्ती से रोक लगाई जाए। आदि मांगों सहित आठ सूत्रीय मांगों पर शीघ्र पूरा कराने की मांग की। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव जीत कुमार सोलंकी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राज कुमार यादव, ओमवीर सिंह, पुष्पेंद्र कुमार, जसवंत सिंह, संजय चैहान, अंकुर, सौरभ, राघवेंद्र, नागेंद्र, विजेंद्र, संजय शर्मा, योगेश यादव प्रमुख सचिव, डॉ.अखिलेश शर्मा, सहित बड़ी संख्या में किसान और किसान नेता उपस्थित रहे।