-प्रदेश में फार्मर रजिस्ट्री रजिस्ट्रेशन में जनपद ने पाई 19 वीं रैंक
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में अन्नदाता किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु फार्मर रजिस्ट्री का कार्य मुख्यालय, तहसील, ब्लाक और ग्राम स्तर पर अनवरत जारी है। इस महत्वपूर्ण कार्य में जिले के कोटेदारों, सभ्रांत व्यक्तियों और मीडियाजनों का भी सहयोग लिया जा रहा है। जिससे जनपद के समस्त किसानों का फार्मर रजिस्ट्री पंजीयन हो सके और किसानों को सरकार द्वारा प्रदत समस्त योजनाओं का लाभ मिल सके।
इस योजना के तहत प्रत्येक पंजीकृत किसान को एक यूनिक आईडी दी जाएगी, यह आईडी सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठाने के लिए किसानों के पहचान के रूप में कार्य करेगी। इस योजना से सब्सिडी, मुआवजा और अन्य वित्तीय सहायता सीधे किसानों के बैंक खातों में जमा होगी। किसान, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा और कृषि ऋण जैसी योजनाओं का लाभ आसानी से ले सकेंगे।
यह प्रणाली भ्रष्टाचार को कम करती है और लाभ पात्र किसानों तक पहुंचाने का कार्य करती है। इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश का किसान जो भूमि का मालिक है, उसका लाभ ले सकते हैं। जनपद में अभी तक कुल 71618 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री हुई है और इस मामले में जनपद पूरे प्रदेश में 19वीं रैंक धारित करता है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के समस्त किसानों को फार्मर रजिस्ट्रीकरण शीघ्र करा लिया जाएगा।