फिरोजाबाद। किसान समाधान दिवस कार्यक्रम में किसानों को सरकार द्वारा मिलने वाली योजनाओं की जानकारी दी। किसानों ने अपनी समस्याएं अधिकारियों को बताई। अधिकारियों ने उनका शीघ्र निराकरण कराने का आश्वासन दिया है।
विकास भवन सभागार में जिला कृषि अधिकारी ने वताया कि निधि योजना में जिन कृषकों का भूमि अकंन नहीं हुआ वह कृषक मुख्यालय स्तर हैल्पडेस्क पर अपने अभिलेख जमा कर सकते है। जिन कृषकों की ईकेवाईसी नही हुई है, वह कृषक जनसेवा केन्द्र व कृषि विभाग के फील्ड कर्मचारियों के माध्यम से भी ईकेवाईसी करा सकते है।
एनपीसीआई कृषकों की नहीं हुई, वह कृषक बैंक खाते को आधार से लिंक करा ले। 20 वी किस्त की धनराशि किसानों के बैंक खाते में तभी भेजी जाएगी। जब वह फार्मर रजिस्ट्री करा लेंगे। प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर कैम्प का आयोजन कराया जायेगा, इस अभियान के तहत विभिन्न तिथियों में एक लेखपाल तथा कृषि विभाग, पंचायत विभाग, ग्राम्य विकास आदि के कर्मचारी की दो सदस्यीय टीम द्वारा ग्राम वार कैम्प लगाकर फार्मर रजिस्ट्री का कार्य किया जाएगा।