शिकोहाबाद: गृह कलह से तंग महिला ने की आत्महत्या

शिकोहाबाद। गृह कलह से तंग एक महिला ने घर में फांसी का फंदा बना कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सुबह जब उसका शव कमरे में फंदे पर लटकता दिखा तो परिवार में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेजा है।
थाना क्षेत्र के गांव नगला विलोटिया निवासी काजल (25) पत्नी दीपक की शादी को आठ साल हो गई हैं। उस पर दो बेटा और एक बेटी है। बृहस्पतिवार सुबह उसका शव कमरे में फंदे पर लटका मिला। जानकारी होते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। मृतका के तीनों बच्चे छोटे हैं।मां को फंदे पर लटका देख बच्चों को रोता-बिलखता देख आसपास और परिवार के लोग एकत्रित हो गए। सूचना पर थाना पुलिस भी पहुंच गई।
प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि मृतका ने गृह कलह से तंग आकर आत्महत्या कर ली है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर विधिक कार्यवाही की जायेगी।