-विवाहिता और उसकी डेढ़ वर्ष की पुत्री को जान से मारने का किया प्रयास
-दहेज की मांग पूरी ना होने पर मां-बेटी को घर से निकाला
शिकोहाबाद। दहेज के दानवों ने मासूम बेटी और उसकी मां पर जान लेवा हमला किया। जिसमें मासूम का वांया हाथ जल गया। इतना ही नहीं दोनों को एक कार में बैठा कर उसके गांव के पास छोड़ कर भाग गये। इस संबंध में पीड़िता ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया। जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर पति और सास-ससुर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता रूबी देवी ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि उसका विवाह 11 मई 2018 को संदीप सिकरवार निवासी बिहारीपुर हाल निवासी कुबेरपुर थाना एत्मादपुर के साथ दान दहेज देकर की थी। लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में कार की मांग करने लगे। उसके पिता ने कार देने में असमर्थता जताई तो ससुरालीजन उसका मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न करने लगे। उसके पिता ने गांव के भले लोगों से इस संबंध में वार्ता की, लेकिन उसके ससुरालीजनों के रवैया में कोई बदलाव नहीं आया। इसके बाद 23 जनवरी की शाम सात बजे अतिरिक्त दहेज को लेकर उक्त लोगों ने एक राय होकर मारपीट की। इतना ही नहीं उसका मोबाइल छीन लिया और घर में उसे बंधक बना कर रखा।
चेतावनी दी कि अगर उसने और उसके पिता ने पुलिस कार्यवाही की तो उसे जान से मार देंगे। 25 जनवरी को दवा लेने के बहाने उसे कार में बैठा कर दो अन्य लोगों के साथ उसके गांव के पास बीरई की पुलिया पर छोड़ कर भाग गये। 27 जनवरी को पीड़िता थाना नगला खंगर पहुंची और तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पीड़िता 28 जनवरी को एसएसपी से मिली। एसएसपी के आदेश पर थाना पुलिस ने 31 जनवरी को प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।