फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र में स्थिति कबाड़ में आग लग गई। आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठती देख आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया। उन्होंने फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
पूरा मामला थाना उत्तर क्षेत्र के किड्स कॉर्नर स्कूल के बगल वाली गली का है। जहां पर बुधवार रात्रि अज्ञात कारणों के चलते कबाड़ में आग लग गई। आग की लपटे उठती देख आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंच गई।
जिन्होंने करीब एक घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। तब जाकर मोहल्ले वासियों ने राहत की सांस ली। लोगों का कहना है कि अज्ञात कारणों के चलते इस कबाड़ में आग लग गई थी। गनीमत रही कि दमकल की गाड़ियों ने समय से पहुंचकर आग को बुझा लिया।