-फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र के एक गिलास फैक्ट्री के गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग की लपटे उठती देख वहां काम कर रहे मजदूरों ने शोर मचा दिया और घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। आग में करीब लाखों रुपए का नुकसान होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
पूरा मामला स्टेशन रोड स्थित पत्थर वाली गली श्याम ग्लास फैक्ट्री का है। जहां पर बुधवार को मजदूर काम कर रहे थे। उसी समय अज्ञात कारणों के चलते गोदाम में आग लग गई। आग लगते ही वहां लोगों में अफरा तफरी मच गई। गोदाम स्वामी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने फायर बिग्रेड को घटना की जानकारी दी।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो चुका था। गनीमत रही कि यह घटना दिन में हुई यदि रात्रि में होती तो अधिक नुकसान हो सकता था। सीएफओ सत्येंद्र पांडे ने बताया कि आग लगने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। आग को बुझा लिया गया है।