-मजूदरों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र में सोमवार को चूड़ी जुड़ाई करते समय आग लग गई। जिसमें काम कर रहे तीन मजदूर झुलस गए। जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा डिब्बी में केरोसिन तेल डालते समय हुआ। इस घटना से वहां काम कर रहे मजदूरों में हड़कंप मच गया।
यह घटना थाना उत्तर क्षेत्र के मोहल्ला कम्बुआन की है। सोमवार को रतन सिंह पुत्र सियाराम निवासी भीखनपुर सदासुख थाना नारखी काम करने के लिए कुआन मोहल्ला शास्त्री मार्केट के पीछे आए थे। उनके साथ महेंद्र पुत्र सुनहरी लाल निवासी ग्राम सफीपुर थाना बसई मोहमदपुर और रमेश पुत्र पातीराम निवासी आजाद नगर आए थे। तीनों चूड़ी जुड़ाई का काम कर रहे थे। तभी डिब्बी में केरोसिन तेल डालते समय अचानक आग लग गई।
आग की लपटें उठती देख मजदूरों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन उससे पहले ही वह आग की चपेट में आ गए। जिससे तीनों मजदूर झुलस गए। आनन-फानन में तीनों मजदूरों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें भर्ती कराया गया है। मजदूरों का कहना है कि बाजार में केरोसिन की जगह अन्य कोई ज्वलनशील पदार्थ दिया जा रहा है। जिससे आए दिन आग लगने की घटनाएं होती हैं।