-डीएम ने की समीक्षा कर दिए निर्देश
फिरोजाबाद। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान की रोकथाम का जगह जगह प्रचार किया जा रहा है। इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग बडी सजगता से कार्य कर रहा है।
डीएम रमेश रंजन ने समीक्षा बैठक में कहा कि सी०एच०ओ० के कार्य की समीक्षा करते हुए वताया कि उच्च जोखिम वाले समूह जैसे एचआईवी से पीडित लोग, मधुमेह से पीडित व्यक्ति, 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग, कुपोषित व्यक्ति, पूर्व समय में टी०बी० से ग्रसित लोग, धूमपानख् शराब पीने वाले व्यक्ति, कम रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले व्यक्तियों की स्क्रीनिंग आशा के माध्यम लाइन लिस्ट बनाकर टी०बी० रोग के 10 लक्षणों की जानकारी दी गई।
जनपद में प्रत्येक आशा को 100 दिवसीय सघन टी०बी० अभियान 300 सम्भावित क्षय रोगियों की जाँच करानी है तथा प्रत्येक सी०एच०ओ० (सामुदाय स्वास्थ्य अधिकारी) द्वारा 100 दिवसीय सघन टी०बी० अभियान 3000 सम्भावित क्षय रोगियों की जाँच करानी है साथ ही प्रत्येक सी०एच०ओ० द्वारा इस अभियान में 70 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का गोल्डन कार्ड बनाया जाना अनिवार्य है।
बैठक में सीडीओं शत्रोहन वैश्य, सीएमओं डा० रामबदन राम, जिला क्षय रोग अधिकरी डाॅ बृज मोहन, बीएसए आशीष कुमार पाण्डेय, डीआईओएस धीरेन्द्र कुमार, जिला पंचायती राज अधिकारी जगदीश राम गौतम, जिला समाज कल्याण अधिकारी सूर्य कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे।