फिरोजाबाद। थाना दक्षिण द्वारा कुल 46 अभियोगों से सम्बन्धित आबकारी एक्ट लगभग 1100 लीटर देशी शराब के मालों का नियमानुसार नष्ट किया गया।
बताते चलें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में एवं एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, सीओ सिटी अरूण कुमार चौरसिया के सफल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक ने माल निस्तारण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट फिरोजाबाद के आदेश के अनुपालन में गठित टीम राजेन्द्र कुमार नगर मजिस्ट्रेट, अरुण कुमार चौरसिया क्षेत्राधिकारी नगर फिरोजाबाद, योगेन्द्रपाल सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना दक्षिण व नोडल अधिकारी अजय सिंह, अपराध थाना दक्षिण व हैड मोर्हिरर 307 राममोहन भारती थाना दक्षिण की देखरेख में थाने पर पंजीकृत 46 अभियोगों से सम्बन्धित आबकारी एक्ट का लगभग 1100 लीटर देशी शराब के माल का शहर से बाहर खुले स्थान पर गड्डा खुदवाकर नियमानुसार नष्ट किया गया।