फिरोजाबाद। थाना नसीरनुर पुलिस ने 24 मुकदमों में बरामद 213 लीटर अवैध शराब को सीजेएम के निर्देश पर राजस्व विभाग टीम के साथ गड्डा खोदकर नष्ट करा दिया गया है। सीओ जसराना के निर्देश पर थाना प्रभारी ने राजस्व विभाग की टीम के साथ थाने के पास गड्डा खुदवाकर बरामद की गई 213 लीटर अवैध शराब को नष्ट करवाया है। शराब नष्ट कराते समय नायब तहसीलदार शिकोहाबाद, आबकारी निरीक्षक, थाना प्रभारी, हेड मोहरिल मॉल आदि मौजूद रहे।