फिरोजाबाद। सड़क के सहारे बनी झोपड़ी में घुसकर वृद्धा के साथ दुष्कर्म एवं लूट करने वाले शातिर अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। जबाबी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लगी है। उसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है।
एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देश पर एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया, सीओ शिकोहाबाद प्रवीन तिवारी ने दुष्कर्म की घटना का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस टीमें गठित की थी। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार के अलावा चार अन्य टीमें मामलें के खुलासे में जुट गई। बीती रात पुलिस टीम नगला छैंकुर के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी सामने से एक व्यक्ति पैदल आता हुआ दिखा। पुलिस को देखकर उसने पुलिस पार्टी पर तमंचे से फायर झोंक दिया। जबाब में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग से एक गोली उसके पैर में जा धसी। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर गया।
पुलिस ने उसे घेरावंदी कर पकड़ लिया। अभियुक्त अशुआ पुल से रेलवे स्टेशन नहर पुल की ओर जा रहा था। घायल बदमाश सतीश पुत्र श्रीपाल निवासी हॉस्पीटल के पास झुग्गी झोपडी शिकोहाबाद है। वह मूल रूप से इटावा का रहने वाला है। पुलिस ने वताया कि अभियुक्त सतीश ने 21 जनवरी की रात्रि में स्टेशन रोड शिकोहाबाद पर बनी झोपड़ी में घुसकर 80 वर्ष की वृद्धा के साथ दुष्कर्म किया था। घटना के बाद वृद्धा के 5 हजार रू भी लूटकर ले गया था। पुलिस ने उसके पास से तमंचा, जिन्दा व खोखा कारतूस बरामद किए है।