फिरोजाबाद। सूचना का अधिकार टास्क फोर्स के प्रमुख महासचिव रामनिवास यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल सहायक नगर आयुक्त निहालचंद से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि सूचना का अधिकार अधिनियम से संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर 3 जनवरी को नगर आयुक्त से मिला था। जिसमें कहा था कि निगम के अंदर जन सूचना अधिकारी एवं अपीली अधिकारी की नाम पट्टिकाएं नहीं लगी हुई है, जिनको लगवाया जाए।
सूचना का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत जितने भी आवेदन लंबित हैं, उनका तत्काल समय सीमा के अंदर निस्तारण कराया जाए। जिससे आवेदकों को प्रथम अपील एवं द्वितीय अपील में आयोग ना जाना पड़े। आयोग आने-जाने में आवेदकों एवं जन सूचना अधिकारियों के विभागीय होने वाले धन के खर्चे से बचा जा सके। सभी समस्याओं को गंभीरता से लेकर नगर आयुक्त द्वारा सहायक नगर आयुक्त एवं उप नगर आयुक्त को इसके क्रियान्वन के लिए लिखित में निर्देश दिए गए। लेकिन आज तक उनका क्रियान्वन नहीं किया गया। जो गलत है। साथ ही अधिकारियों की कर्तव्य परायणता पर भी प्रश्न चिन्ह लगाता है।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर नगर आयुक्त द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन नहीं किया गया, तो सूचना का अधिकार टास्क फोर्स द्वारा नगर निगम के अधिकारियों के विरुद्ध आंदोलन किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में महासचिव धर्मेंद्र यादव, महानगर अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, जिला संगठन मंत्री अनिल यादव, तहसील प्रभारी अजय यादव, जिला उपाध्यक्ष संजय यादव, दुर्गेश कुमार आदि मौजूद रहे।