फिरोजाबाद। जनपद में एसएसपी के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत पुलिस कर्मियों द्वारा अभियुक्तों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही कर सजा दिलाने में सहयोग करने वाले विवेचना अधिकारी, पुलिस कर्मियों, कोर्ट मौहर्रिर, कोट पैरोकारों को मुख्य अतिथि ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए उनका होसला अफजाई किया।
पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ ने जिले के सभी ग्राम प्रहरियों को ट्रेक सूट व गर्म कैप वितरित किए। मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किए गए निरीक्षक नरेन्द्र कुमार शर्मा, रोशनलाल, वंशीधर पाण्डेय, मोहर सिंह, केडी शर्मा, जयदेव तोमर, फतेह बहादुर सिंह, प्रवेन्द्र कुमार, प्रदीप कुमार, सुनील कुमार, आजादपाल सिंह, सविता सेंगर, जितेन्द्र द्विवेदी, बैजनाथ सिह, ऋषि कुमार, दिनेश वर्मा, रमेश यादव, योगेन्द्र पाल सिंह, उपनिरीक्षक विजय गोस्वामी, विकल सिंह ढाका, आजाद सिंह, अनिल कुमार, सतीश चन्द, भावना चैधरी, कोर्ट मौहर्रिर अतुल कुमार, तेजवीर सिंह, प्रवीन सोलंकी, हरेन्द्र सिंह, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, देवेन्द्र कुमार, संजय दीक्षित, संतोष कुमार, अनिल कुमार सिंह, कोर्ट पैरोकार प्रदीप कुमार, वेदपाल सिंह, अजय कुमार, देवेन्द्र सिंह, हरेन्द्र सिंह, जगदीश सिंह सहित 27 पैरोकरों को सम्मानित किया गया।