फिरोजाबाद। विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ब्रजप्रांत का 65 वाँ प्रांत अधिवेशन 24 से 26 दिसंबर नाथ नगरी बरेली में संपन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि उ.प्र. सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं अभाविप के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री एस बालकृष्ण रहे। अधिवेशन के अंतिम दिन प्रांत मंत्री अंकित पटेल ने आगामी कार्यक्रमो की घोषणा की। साथ ही नवनिर्वाचित प्रांत अध्यक्ष डॉ सौरभ सेंगर ने सत्र 202425 के लिए नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमे फिरोजाबाद के राज पलिया को पुनः प्रांत सह सोशल मीडिया संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी। अधिवेशन में राष्ट्रीय मंत्री क्षमा शर्मा, क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा, प्रांत संगठन मंत्री अंशुल श्रीवास्तव आदि रहे।