फिरोजाबाद। जिला सॉफ्टबॉल क्रिकेट संघ द्वारा सतीश प्रकाश मित्तल, कैलाश अग्रवाल, सुखरानी भटनागर, मालती देवी गुप्ता की स्मृति में ऑल इंडिया सॉफ्टबाॅल महिला एवं पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट एस.आर.के. कॉलेज ग्राउंड पर खेला जा रहा है। पुरूष वर्ग में जम्मू कश्मीर और महिला वर्ग में बिहार की टीम विजेता रही।
शुक्रवार को पहला मैच जम्मू कश्मीर और बिहार के मध्य पुरुषों का खेला गया। जिसमें जम्मू की टीम ने पहले खेलते हुए 85 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार की टीम मात्र 57 रन ही बना सकी। इस तरह जम्मू कश्मीर पुरूष टीम ने जीत हांसिल। आज का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मधु बाबू वीरेंद्र मित्तल की स्मृति विकास मित्तल रिंकू मित्तल, रामकिशन राठी, सुधीर जैन के द्वारा जम्मू कश्मीर के वसीम को प्रदान किया गया।
दूसरा मैच महिलाओं का उत्तर प्रदेश व बिहार के मध्य खेला गया। जिसमें उत्तर प्रदेश की कप्तान कीर्ति शर्मा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उ.प्र की महिला टीम ने पहले खेलते हुए 10 ओवरों में 57 रन की ही स्कोर खडा कर सकी। लक्ष्य की पीछा करने उतरी बिहार की टीम ने चैके छक्के की बोछार करते हुए 59 रन बनाकर मैच जीत लिया।
वीमेन ऑफ द मैच का पुरस्कार विमलचंद जैन की स्मृति में उनके पुत्र किशन मित्तल, वरुण मित्तल एडवोकेट द्वारा प्रदीप मित्तल पम्मी, अनिल गर्ग, मुकेश गुप्ता मामा, डीसी गुप्ता, मधुर दत्त बंसल, अनुपम शर्मा नीरज, अग्रवाल के द्वारा बिहार की जया को प्रदान किया गया।