-शीत लहर को दृष्टिगत रखते हुए बीएसए ने अवकाश की घोषणा
फिरोजाबाद। सर्दी बढ़ने के साथ ही शीत लहर ने आम आदमी को परेशान कर दिया। सोमवार को दिन भर सूर्यदेव ने दर्शन नहीं दिए। बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे। बच्चों के साथ ही अभिभावकों ने भी अधिकारियों से बच्चों की छुट्टी करने की मांग की। शाम को बीएसए द्वारा पत्र जारी कर कक्षा आठ तक के स्कूलों में 14 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया।
बीएसए आशीष कुमार पांडे ने पत्र जारी करते हुए प्लेवे से लेकर कक्षा आठ तक के स्कूलों में अवकाश करने की घोषणा की है। परिषदीय स्कूलों की अवकाश तालिका में 31 दिसंबर से 14 जनवरी का अवकाश घोषित था। लिहाजा सोमवार को परिषदीय स्कूलों में पढ़ाई का अंतिम दिन था। शिक्षकों ने स्कूलों में बच्चों को 14 जनवरी तक के शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी।
हालांकि मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों में अवकाश की घोषणा नहीं की गई। इधर, दोपहर बाद शिक्षाधिकारियों ने भी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि शीतकालीन अवकाश मान्यता प्राप्त स्कूलों पर भी लागू होगा। प्री प्राइमरी से कक्षा आठ तक संचालित सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों के साथ में आईसीएसई बोर्ड के स्कूलों को भी इस आदेश का अनुपालन करना होगा।
बीएसए ने बताया कि परिषदीय स्कूलों के साथ में मान्यता प्राप्त बेसिक स्कूलों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया है। प्री-प्राइमरी से कक्षा आठ तक संचालित परिषदीय, मान्यता प्राप्त 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक का अवकाश घोषित किया जाता है। उक्त आदेश सीबीएसई एवं आईसीएसई सहित अन्य बोर्ड पर भी प्रभावी रहेगा।