फिरोजाबाद: एंटी रैगिंग जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

फिरोजाबाद। महात्मा गांधी बालिका विद्यालय पीजी कॉलेज में एंटी रैगिंग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अंजु शर्मा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वालित एवं माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम की प्रभारी असिस्टेंट प्रोफेसर कीर्ति वर्मा ने कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को बताया। साथ ही छात्राओ को ऑनलाइन फॉर्म भरने को दिशा निर्देश दिये। उर्दू विभाग की प्रोफेसर फरहा तबस्सुम ने कहा कि शारीरिक शोषण, गाली देना, नृत्य गाने के लिए मजबूर करना, अश्लील यौन शोषण आदि रैगिंग की श्रेणी में आएगा।
साथ ही रैगिंग को रोकने के उपाय पर भी प्रकाश डाला। केंद्र सरकार ने गहन विचार के बाद विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को रैगिंग जैसी बुराइयों को खत्म करने के लिए निर्देश जारी किए। इन दिशा निर्देशों का उद्देश्य रैंकिंग जैसी बुराइयों को खत्म करना है। बीए चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा श्रेया ने समस्त अतिथियो का परिचय कराया।
डॉ जेब फारूकी, डॉ अनीता चैरसिया एवं डॉ छाया कुमारी नें छात्रों को एंटी रैगिंग शपथ पत्र को ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया को भी समझाया। महाविद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मचारी रामबाबू बघेल ने छात्रों को रैगिंग विरोधी शपथ पत्र ऑनलाइन भरवाया।