फिरोजाबाद। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा 29 दिसंबर को एक आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें 70 वर्ष से ऊपर के महिला-पुरुषों के निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाएं जाएंगे।
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की जिलाध्यक्ष रीना शर्मा एवं प्रांतीय कोषाध्यक्ष कृष्णकांत उपाध्याय ने बताया कि 29 दिसम्बर को पं. दीनदयाल उपाध्याय पब्लिक स्कूल लालऊ रोड पर एक निःशुल्क आयुष्मान कार्ड शिविर आयोजित किया जायेगा। जिसमें 70 वर्ष से अधिक उम्र के महिला-पुरूषों के निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाएं जायेंगे।
साथ ही कहा कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड और आधार से लिंक मोबाइल फोन लाना होगा। वार्ता के दौरान संगीता मिश्रा, पूजा यादव, लक्ष्मी यादव, शिवम अग्निहोत्री, वर्षा श्रीवास्तव, सिमी अग्रवाल आदि सदस्य मौजूद रहे।